13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का ‘तमाशा’

<p>भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों की सेनाएं रोज़ाना अटारी-वाघा बॉर्डर पर फ्लैग-डाउन सेरेमनी करती हैं जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा होते हैं.</p><p>शनिवार को भी सीमाओं के दोनों ओर आम लोग जमा थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला था. सेरेमनी के दौरान एक पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने भारतीय दर्शकों […]

<p>भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों की सेनाएं रोज़ाना अटारी-वाघा बॉर्डर पर फ्लैग-डाउन सेरेमनी करती हैं जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा होते हैं.</p><p>शनिवार को भी सीमाओं के दोनों ओर आम लोग जमा थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला था. सेरेमनी के दौरान एक पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने भारतीय दर्शकों और बीएसएफ़ के जवानों की ओर देखकर बड़े ही अजीबोग़रीब इशारे किए. </p><p>उनकी इस ‘हरक़त’ पर लोगों की काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोग उनके समर्थन में कह रहे हैं कि ये उनका सिग्नेचर स्टेप है, जो वो विकेट लेने के बाद मैदान पर भी करते हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. </p><p>पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ट्रेनिंग कैंप के अंतिम चरण में वाघा बॉर्डर पहुंची थी. </p><p>हालांकि बतौर खिलाड़ी भले ही ये उनका सिग्नेचर स्टेप हो, लेकिन बीएसएफ़ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. </p><p>इंडियन एक्सप्रेस ने बीएसएफ़ इंस्पेक्टर के हवाले से लिखा है कि ‘हसन की यह हरक़त सेरेमनी की गरिमा और शुचिता को नुकसान पहुंचाने वाली है. हम पाकिस्तानी रेंजर्स से इस संबंध में आपत्ति जताएंगे. दर्शक दीर्घा में बैठा कोई शख़्स कैसी भी हरक़त कर सकता है, लेकिन परेड स्थल पर आम आदमी किसी भी तरह का दख़ल नहीं दे सकता. </p><p>वाघा पर अली के इस एक्ट का लगभग 40 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान में तो ‘वाघा’ ट्रेंड भी कर रहा है. </p><p>फ़ैजान अली ने उस मौक़े का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘हसन अली को आज वाघा बॉर्डर पर उनके सिग्नेचर स्टाइल में देखा गया.'</p><p><a href="https://twitter.com/faizanlakhani/status/987698565278560256">https://twitter.com/faizanlakhani/status/987698565278560256</a></p><p>अदिल अज़हर ने ट्वीट किया है कि ‘नहीं…मैं हसन अली के इस तमाशे से ज़रा भी प्रभावित नहीं हुआ. मैं उन्हें मैदान पर बेहतर खेलता हुआ देखकर ज़्यादा खुश होऊंगा.’ </p><p><a href="https://twitter.com/adeel_azhar/status/987696225444036609">https://twitter.com/adeel_azhar/status/987696225444036609</a></p><p>रज़ा लिखते हैं कि ‘वाघा बॉर्डर पर तमाशा दिखाने से कुछ नहीं होगा… हमें पहले भारत से आर्थिक मोर्चे पर मुक़ाबला करना होगा.’ </p><p><a href="https://twitter.com/razonater/status/987813726572154881">https://twitter.com/razonater/status/987813726572154881</a></p><p>अमित सिन्हा लिखते हैं कि ‘हसन आपकी ये हरक़त किसी अनपढ़ जैसी लगती है जो असभ्य है…'</p><p><a href="https://twitter.com/TheAmitSinha/status/987935440672993282">https://twitter.com/TheAmitSinha/status/987935440672993282</a></p><p>मोहम्मद यूसुफ़ का मानना है कि ‘हसन ने जो कुछ भी किया वो बेहद सामान्य है और इस पर भड़कने की ज़रूरत नहीं.’ </p><p><a href="https://twitter.com/Muhamma34221462/status/987741918426796032">https://twitter.com/Muhamma34221462/status/987741918426796032</a></p><p>वहीं हसन अली ने अपने साथी खिलाड़ी अज़हर अली के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘यह शांति का सबसे अच्छा उदाहरण है.'</p><p><a href="https://twitter.com/RealHa55an/status/987716729798356993">https://twitter.com/RealHa55an/status/987716729798356993</a></p><p>पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाघा बॉर्डर पर जाने की कुछ तस्वीरे तो पोस्ट की हैं, लेकिन साथ ही शादाब ख़ान नाम के एक शख़्स का ट्वीट भी री-ट्वीट किया है जिसमें अली की इस हरक़त को मनोरंजक बताया गया है. </p><p><a href="https://twitter.com/TheRealPCB/status/987695047993905158">https://twitter.com/TheRealPCB/status/987695047993905158</a></p><p><a href="https://twitter.com/76Shadabkhan/status/987694244004495360">https://twitter.com/76Shadabkhan/status/987694244004495360</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं.आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें