क्रिस गेल ने ”तेरी आंख्‍या का यो काजल” गाने पर किया डांस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज टीम के तूफानी बल्‍लेबाजी और किंग्‍स इलवेन पंजाब टीम के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 11 में अपने बल्‍ले से धमाका कर रहे हैं. एक ओर मैदान पर गेल गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं, तो मैदान के बाहर वो जमकर मस्‍ती भी काट रहे हैं. आईपीएल शुरू होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 3:42 PM

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज टीम के तूफानी बल्‍लेबाजी और किंग्‍स इलवेन पंजाब टीम के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 11 में अपने बल्‍ले से धमाका कर रहे हैं. एक ओर मैदान पर गेल गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं, तो मैदान के बाहर वो जमकर मस्‍ती भी काट रहे हैं.

आईपीएल शुरू होने से पहले ही गेल ने एक पंजाबी गाने पर ठुमके लगाये थे तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा मौजूदा आईपीएल में पहला शतक जमाने के बाद गेल को मैन ऑफ दी मैच के लिए चुना गया तो वो ठुमका लगाते हुए पुरस्‍कार लेने पहुंचे. गेल का वो वीडियो भी खुब वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ें….

IPL 2018 : क्रिस गेल, राहुल और बारिश ने कोलकाता को हराया, किंग्स इलेवन पंजाब टॉप पर

IPL 2018 : गेल ने ऐसा मारा गगनचुंबी छक्‍का, तो प्रीति जिंटा के खुले के खुले रह गये मुंह

अब गेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है. वीडियो में गेल हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ पर डांस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें….

.. और IPL खिलाड़ियों को एक मैच के मिलेंगे दस लाख डॉलर

सपना चौधरी ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में क्रिस गेल के डांस की तारीफ की है. सपना ने लिखा- देखें मुझे इंटरनेट पर क्या मिला, क्रिस गेल आप बेहतरीन डांसर हैं.

गौरतलब हो कि गेल इस समय तीन मैचौं में सबसे अधिक 229 रन बनाकर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं. जिसमें गेल ने दो अर्धशतक और एक शतक बनाया.

इसे भी पढ़ें….

क्रिकेट बनता जा रहा है ‘पावर गेम’, कोई भी लक्ष्‍य बड़ा नहीं : उथप्पा

Next Article

Exit mobile version