तृणमूल नेता के घर पर माओवादियों ने किया धमाका

पत्र लिख कर तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की दी थी धमकी, घटना में कोई घायल नहींआद्रा (पुरुलिया) : बड़ा बाजार प्रखंड तृणमूल सचिव आदित सिंह मोल्ला के घर के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार की रात सीपीआइ (माओवादी) समर्थकों ने बारुदी सुरंग से विस्फोट किया. इस घटना में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. इसके पूर्व माओवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

पत्र लिख कर तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की दी थी धमकी, घटना में कोई घायल नहीं
आद्रा (पुरुलिया) : बड़ा बाजार प्रखंड तृणमूल सचिव आदित सिंह मोल्ला के घर के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार की रात सीपीआइ (माओवादी) समर्थकों ने बारुदी सुरंग से विस्फोट किया. इस घटना में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई.

इसके पूर्व माओवादियों ने पत्र लिख कर उन्हें पूरे परिवार सहित तृणमूल कांग्रेस की राजनीति से अलग होने अन्यथा सामूहिक हत्या की धमकी दी थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि माओवादियों ने ग्राम पंचायत चुनाव बहिष्कार का नारा दिया है.

श्री मोल्ला ने बताया कि शुक्रवार को मध्य रात्रि में जोरदार धमाका हुआ. बाहर निकलकर देखा तो प्रवेश द्वार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर नीचे पड़ा था. आसपास की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी. घर के सभी सदस्य भयभीत हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

जिला पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि घटना में देशी बम का इस्तेमाल किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है तथा घटना की हर पहलू पर नजर रखी जा रही है. पंचायत चुनाव से पहले इस तरह की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

Next Article

Exit mobile version