Loading election data...

परिंदा भी पर नहीं मार सकता किम जोंग उन की सुरक्षा में

सोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने शुक्रवार को अपने सरहद की सीमा पार करके दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से मुलाकात की. किम ने इस मुलाकात पर कहा कि इतना भी मुश्‍किल नहीं था ये लाइन पार करना. जब मैं चल कर आ रहा था तो सोच रहा था, क्‍यों इतना मुश्‍किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 12:01 PM

सोल : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने शुक्रवार को अपने सरहद की सीमा पार करके दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से मुलाकात की. किम ने इस मुलाकात पर कहा कि इतना भी मुश्‍किल नहीं था ये लाइन पार करना. जब मैं चल कर आ रहा था तो सोच रहा था, क्‍यों इतना मुश्‍किल था यहां तक आना ? हालांकि इस यात्रा के दौरान किम जोंग उन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया. ऐतिहासिक वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की सुरक्षा का आलम यह कि उनके आसपास ‘ परिंदा भी पर नहीं मार सकता.’ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग – उन जब आज अतंर – कोरियाई सीमा पर पहुंचे तो अंगरक्षाकों के एक झुंड ने उन्हें घेर रखा था.

इन अंगरक्षकों का चयन उनकी फिटनेस , निशानेबाजी , मार्शल आर्ट के कौशल और उनकी वेशभूषा के आधार पर किया गया है. सैन्य सीमा रेखा पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई – इन से ऐतिहासिक मुलाकात करने पहुंचे किम को घेर कर खड़े अंगरक्षकों ने सूट और नीली एवं सफेद लाइनों वाली टाई पहनी हुई थी.

उत्तर कोरिया विश्व के सबसे कठोर सुरक्षा वाले देशों में से एक है और उसके नेता की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य है. किम की मौजूदगी वाले हर समारोह में जाने वाले विदेशियों को भी कड़ी सुरक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा. उत्तर कोरिया के डीफेक्टर री योंग गूक ने कहा , ‘‘ यह विश्व की सबसे कड़ी सुरक्षाओं में से एक है , यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता.”

Next Article

Exit mobile version