IPL 2018: फॉर्म में चल रहे धौनी की विराट ने की तारीफ, तो CSK के कोच फ्लेमिंग ने रायुडू को बताया बेहतर
बेंगलुरु : गुरुवार को बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 70 रन बनाये और मैच का रुख ही पलट दिया. अंतिम ओवर में 200 से अधिक रन बनाकर चेन्नई ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. इज जीत का श्रेय एक ओर विपक्षी टीम […]
बेंगलुरु : गुरुवार को बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 70 रन बनाये और मैच का रुख ही पलट दिया. अंतिम ओवर में 200 से अधिक रन बनाकर चेन्नई ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. इज जीत का श्रेय एक ओर विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली जहां धौनी को दे रहे हैं, वहीं चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि धौनी से बेहतर अंबाती रायुडू ने प्रदर्शन किया है. मैच भी रायुडू की वजह से ही जीते हैं.
मुख्य कोच फ्लेमिंग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी नाबाद 70 रन बनाकर भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर टीम की पांच विकेट की जीत के हीरो रहे हों लेकिन वह सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू थे, जिन्होंने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की नींव रखी. फ्लेमिंग ने कहा, ‘धोनी सुर्खियां बटोरेंगे लेकिन रायुडू की पारी भी असाधारण थी. वह हमारे के लिए फार्म में चल रहा खिलाड़ी है और हैदराबाद मैच के बाद उसने एक और अहम पारी खेली.’
धौनी और रायुडू का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल सीजन 11 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने छह मैचों में 166 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन है. उन्होंने अभीतक 70 की औसत से रन बनाये है. विकेट के पीछे भी धौनी का कोई तोड़ नहीं है. वहीं रायुडू की बात करें तो 159 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाये हैं. रायुडू ने आईपीएल सीजन 11 में 47 की औसत से रन बनाये हैं. रायुडू का सर्वाधिक स्कोर 82 रन है. रायुडू ने अभीतक हुए छह मैचों में दो में अर्द्धशतक जमाया है. जबकि धौनी ने भी दो मैचों में अर्द्धशतक जमाया है.
क्या कहा विराट कोहली ने
बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने रायुडू और धौनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘रायुडू 15 साल से साथ हैं, वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है. पता नहीं कहीं भी आपको मौका मिल सकता है, मुझे उसके लिये खुशी है.’ धौनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने कहा, ‘धोनी सचमुच अच्छी फॉर्म में है, वह इस आईपीएल में गेंद को सचमुच अच्छी तरह हिट कर रहा है, लेकिन हमारे खिलाफ रन बनाना अच्छा नहीं है.’
अपने गेंदबाजों को कोसते हुए कोहली ने कहा, ‘हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह स्वीकार्य नहीं है. यह अपराध है. 74 रन पर हमने चार विकेट झटक लिये थे और महज एक विकेट गंवाकर इतने सारे रन लुटाना आपराधिक है. यह ऐसी चीज है जिसमें हमें आगे बढ़ने से पहले सुधार की जरूरत है क्योंकि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. अगर हम 200 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो समस्या कहीं और ही है.’