नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने चोटिल ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की जगह पर आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिये दक्षिण अफ्रीका के ही एक तेज गेंदबाज जूनियर डाला को अपनी टीम में शामिल किया है.
डेयरडेविलस का आईपीएल-18 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसने छह में से पांच मैच गंवाये हैं. मौरिस पीठ की चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेयरडेविल्स के पहले घरेलू मैच में नहीं खेल पाये थे.
पीठ की चोट के कारण वह बाकी सत्र से भी बाहर हो गये। डाला ने इस साल भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अब तक अपने देश की तरफ से तीन टी20 मैच खेले हैं.