16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : धौनी की विस्‍फोटक पारी देख RCB की महिला फैन ने किया कुछ ऐसा…

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है. अभी तक जो टीम सबसे अधिक प्रभावित किया है वो है महेंद्र सिंह धौनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स. मैच फिक्सिंग के आरोप के चलते दो साल तक आईपीएल से बाहर रही चेन्‍नई की टीम ने आईपीएल 11 में धमाकेदार इंट्री की है.. अपने पुराने […]

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है. अभी तक जो टीम सबसे अधिक प्रभावित किया है वो है महेंद्र सिंह धौनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स. मैच फिक्सिंग के आरोप के चलते दो साल तक आईपीएल से बाहर रही चेन्‍नई की टीम ने आईपीएल 11 में धमाकेदार इंट्री की है..

अपने पुराने और आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में चेन्‍नई की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और 6 मैचों में 5 शानदार जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ अंक तालिक में टॉप पर मौजूद है.

कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी खुद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बुधवार को विराट कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धौनी ने विस्‍फोटक पारी खेली और अपनी टीम को पांच विकेट से रॉयल जीत दिलायी. धौनी ने उस मैच में 34 गेंद में एक चौके और 7 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे.

https://twitter.com/CSKFansOfficial/status/989781571795382272?ref_src=twsrc%5Etfw

आरसीबी के खिलाफ मैच में धौनी ने सभी विभागों में विराट को मात दिया. उन्‍होंने साबित किया कि फिलहाल उनके जैसा कप्‍तान अभी कोई नहीं है. उन्‍होंने कप्‍तानी से, विकेट कीपिंग से और बल्‍लेबाजी से सबको प्रभावित किया. धौनी की उस विस्‍फोटक पारी को अब भी सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018: फॉर्म में चल रहे धौनी की विराट ने की तारीफ, तो CSK के कोच फ्लेमिंग ने रायुडू को बताया बेहतर

उस मैच में चेन्‍नई के सपोर्टस तो स्‍टेडियम में बड़ी संख्‍या में मौजूद थे ही ले‍किन स्‍टेडियम में बैठे आरसीबी के फैन भी धौनी की विस्‍फोटक पारी को देखकर अपना पाला बदल लिया.जी, हां. आप भी इस वीडियो में देखें किस तरह से एक महिला फैन्‍स ने धौनी की पारी को देखकर अपना टी-शर्ट बदल ली. दरअसल लड़की ने दो टी-शर्ट पहन रखी थी. पहले वो आरसीबी के टी-शर्ट में नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही धौनी ने रनों की वर्षा शुरू की आरसीबी का टी-शर्ट उतार दिया और चेन्‍नई के टी-शर्ट में चीयर करने लगी.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018: पीली जर्सी में ‘सुपर किंग’ बने धौनी, बरसा रहे रिकॉर्ड

गौरतलब हो धौनी ने आखिरी ओवर में छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पांच विकेट से जीत दिलायी. बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स और क्विंटोन डिकाक के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 205 रन बनाये. जवाब में मैन आफ द मैच धौनी ( नाबाद 70 ) और अंबाती रायडू ( 82 ) ने चेन्नई को मुश्किल लग रही जीत तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: धौनी ने छक्के से दिलायी जीत तो खुशी से उछल पड़ी पत्नी साक्षी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें