वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर पश्चिम एशिया में खूनखराबे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, तेहरान में ‘हत्यारी सरकार’ के परमाणु हथियार हासिल करने नहीं देगा. उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह हत्यारी सरकार परमाणु हथियार के करीब ना पहुंचे और ईरान खतरनाक मिसाइलों के प्रसार तथा आतंकवाद के लिए समर्थन को खत्म करें.’
ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही. दोनों नेताओं ने ईरान में मौजूदा स्थिति और उसके कथित ‘अस्थिर व्यवहार’ पर चर्चा की. ट्रंप ने कहा, ‘आज हमारी बैठक में चांसलर और मैंने ईरान, ईरानी सरकार पर चर्चा की जिसने पश्चिम एशिया में हिंसा, खूनखराबा और अराजकता फैलायी.’
उन्होंने कहा कि इस पर बात करना ‘उचित’ नहीं है कि क्या अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य बल के इस्तेमाल पर विचार कर सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाला अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सीरिया में आईएस के खात्मे के करीब है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ‘ईरान इस सफलता से फायदा ना उठाये.’