डोनाल्‍ड ट्रंप नये अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के लिए कर सकते हैं यरुशलम का दौरा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यरुशलम में नये अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के लिए इस्राइल का दौरा कर सकते हैं. अमेरिकी दौरे पर आयीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं वहां (यरुशलम) जा सकता हूं. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 11:06 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यरुशलम में नये अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के लिए इस्राइल का दौरा कर सकते हैं. अमेरिकी दौरे पर आयीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं वहां (यरुशलम) जा सकता हूं. जो कि बहुत गर्व की बात है.’

उन्‍होंने कहा कि जैसा कि आपलोग जानते हैं कि यरुशलम में दूतावास बनाने का वादा कई वर्षों से किया जा रहा था. कई बार कई राष्ट्रपतियों ने इसका वादा किया. वे सभी चुनावी वादा करते रहे लेकिन इस काम को पूरा किसी ने नहीं किया. मैंने इसे कर दिखाया.’

उन्होंने कहा कि वह इसका उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं और वह इसे करके दिखाना चाहते हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग यह देखेंगे कि ‘वे लोग इसके लिए जहां एक अरब डॉलर खर्च करने जा रहे थे, वहां हम उसके बदले सिर्फ उसकी छोटी राशि ही खर्च कर रहे हैं और यह सार्थक भी होगा.’

Next Article

Exit mobile version