आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन के लिए दो गेंदबाजों को फटकार, जानें कौन हैं दोनों…

नयी दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिए फटकार लगायी गयी है. उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिए फटकार जारी की गयी. इंडियन प्रीमियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 2:44 PM


नयी दिल्ली :
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिए फटकार लगायी गयी है. उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिए फटकार जारी की गयी.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा, ‘मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लघंन और सजा भी स्वीकार कर ली है. ‘ लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है. डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे. घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी.

आज चेन्नई सुपरकिंग्स से हिसाब चुकाने उतरेगी मुंबई इंडियंस

Next Article

Exit mobile version