profilePicture

कौन होंगे जम्मू-कश्मीर के नए उप-मुख्यमंत्री?

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में फेरबदल होने जा रहे हैं. पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर निर्मल सिंह ने रविवार देर रात पार्टी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था. इतने बड़े पैमाने पर पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में पहली बार फेरबदल हो रहा है. निर्मल सिंह की जगह कविंद्र गुप्ता को उप-मख्यमंत्री बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 11:09 AM
an image

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में फेरबदल होने जा रहे हैं.

पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर निर्मल सिंह ने रविवार देर रात पार्टी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था.

इतने बड़े पैमाने पर पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में पहली बार फेरबदल हो रहा है.

निर्मल सिंह की जगह कविंद्र गुप्ता को उप-मख्यमंत्री बनाया जा रहा है. कविंद्र गुप्ता फ़िलहाल विधानसभा के स्पीकर हैं.

निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता को रविवार को पार्टी हाई कमान ने दिल्ली बुलाया था जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और जम्मू-कश्मीर मामलों के इंचार्ज राम माधव के साथ दोनों की बैठक लम्बे समय तक चली.

निर्मल सिंह की दिल्ली में बैठक की पुष्टि करते हुए बीजेपी के राज्य महासचिव अशोक कौल ने बीबीसी को बताया, "निर्मल सिंह दिल्ली में हैं और जहां उनकी पार्टी हाई कमान से मीटिंग हो रही है. वह सोमवार को वहां से वापस लौट रहे हैं."

नए चेहरे

कविंद्र गुप्ता के अलावा बीजेपी के पांच नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है जबकि पीडीपी के दो विधायक भी इसमें शामिल होंगे.

बीते दिनों बीजेपी हाई कमान ने निर्मल सिंह को छोड़कर अपने सभी मंत्रियों से इस्तीफ़ा मांगा था.

निर्मल सिंह के अलावा बीजेपी के दो और मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

कुठआ में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद अभियुक्तों के समर्थन में रैली निकाली गई थी जिसमें बीजेपी के दो मंत्री लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा शामिल हुए थे.

रैली में शामिल होने के बाद बीजेपी और पीडीपी में काफ़ी तल्ख़ियां बढ़ गई थीं जिसके बाद बीजेपी ने अपने इन दो मंत्रियों से जबरन इस्तीफ़ा लिया था.

बीजेपी के एक नेता ने बताया कि जम्मू में बीजेपी ने बीते तीन वर्षों से जिस तरह से काम किया है उसकी वजह से पार्टी की पकड़ आम जनता में कम हो रही थी और बीजेपी को मजबूर होकर पार्टी के मंत्रिमंडल में इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल करना पड़ा है.

पार्टी के करीबी लोगों का कहना है कि निर्मल सिंह से पार्टी के कई लोग उनके कामकाज से ख़ुश नहीं थे जिसकी वजह से उनसे इस्तीफ़ा मांगा गया.

हालांकि, निर्मल सिंह ने कुठआ में बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की तरफ़ से घटना की जांच करने का समर्थन किया था.

कौन हैं कविंद्र गुप्ता?

कविंद्र गुप्ता बीजेपी और आरएसएस के ख़ास नेताओं में गिने जाते हैं. गुप्ता पहली बार 2014 के चुनाव में जम्मू के घंडी नगर से चुनाव जीते थे.

इस फेरबदल के दौरान बीजेपी के सतपाल शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. शर्मा बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष हैं.

जबकि कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है.

बीजेपी के करीबियों का मानना है कि बीजेपी के मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से जम्मू में पार्टी को मज़बूत बनाने की ये एक कोशिश है और 2019 के चुनाव के लिए भी पार्टी की छवि को सुधारना है.

इस समय गठबंधन सरकार में पीडीपी के 13 और बीजेपी के नौ मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें:

कठुआ केस: भाजपा के दो मंत्रियों का इस्तीफ़ा

कठुआ: आख़िर कौन है बकरवाल समुदाय?

नज़रिया: कठुआ रेप केस पर क्यों बंटा मीडिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Next Article

Exit mobile version