ब्रिटेन की फ्लाइट में एलर्जी की शिकायत करना भाई-बहन को पड़ा भारी

लंदन : अखरोट से भयंकर एलर्जी वाले भारतीय मूल के दो भाई-बहन को तब एयरलाइंस इमिरेट्स के चालक दल ने शौचालय में कथित रूप से बैठ जाने के लिए कहा, जब उड़ान में यात्रियों को अखरोट परोसा जा रहा था. डेली एक्सप्रेस की खबर है कि शानेन सहोता (24) और संदीप सहोता (33) का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 10:24 PM

लंदन : अखरोट से भयंकर एलर्जी वाले भारतीय मूल के दो भाई-बहन को तब एयरलाइंस इमिरेट्स के चालक दल ने शौचालय में कथित रूप से बैठ जाने के लिए कहा, जब उड़ान में यात्रियों को अखरोट परोसा जा रहा था. डेली एक्सप्रेस की खबर है कि शानेन सहोता (24) और संदीप सहोता (33) का कहना है कि उन्होंने अपनी एलर्जी को लेकर एयरलाइन को तीन बार चेताया, लेकिन तब वे स्तब्ध रह गये, जब उड़ान में भुने हुए अखरोट करीब 40 मिनट तक परोसे जाते रहे.

इसे भी पढ़ें : इंडिगो आैर गो एयर के 11 नियो विमान अब नहीं भर सकेंगे उड़ान, डीजीसीए ने किया यह फैसला…

खबर के अनुसार, पिछले हफ्ते शानेन और संदीप अपने अभिभावक का 60वां जन्मदिन मनाने के लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम हवाई अड्डे से दुबई और सिंगापुर गये थे. इस यात्रा पर उन्हें 5,000 पाउंड से अधिक का खर्च आया था. दोनों का दावा है कि उन्होंने टिकट बुक कराते समय बर्मिंघम हवाई अड्डे पर चेकइन और विमान पर सवार होते समय अपनी एलर्जी का जिक्र किया था, लेकिन जब उड़ान में भोजन सूची देखी, तो वे भूने हुए अखरोट वाले चिकन बिरयानी देखकर घबरा गये.

भाई-बहन की शिकायत है कि जब उन्होंने इस बारे में चालक दल से बात की, तो उनमें एक स्टाफ ने उनसे कहा कि यदि वे कुशन और तकिया वाले शौचालय में चले जायें, तो उन्हें ज्यादा आरामदेह लग सकता है. हालांकि, वे शौचालय में नहीं गये तथा उन्होंने अगले सात घंटे तक विमान के पिछले हिस्से में कंबल से अपना सिर एवं नाक ढककर बिताया.

शानेन ने कहा कि हमने बड़ा अपमानित महसूस किया. यह बड़ा भयावह था. दरअसल, यह तो खुशी का मौका था, लेकिन शुरू में ही हमारी छुट्टी बेकार हो गयी. हालांकि, एयरलाइन ने दावा किया है कि बुकिंग रिकॉर्ड में एलर्जी का कोई जिक्र नहीं है और वह अखरोट मुक्त उड़ान की गारंटी नहीं दे सकती.

Next Article

Exit mobile version