फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने रेफ़री को पीटा

<p>यूथोपियन फ़ुटबॉल प्रीमियर लीग में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब कुछ नाराज़ फुटबॉल खिलाड़ियों ने मैदान पर मौजूद एक रेफ़री को पीटना शुरू कर दिया.</p><p>दरअसल मिलिट्री टीम डिफेंस और वेलवालो एडिग्रेट यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच खेला जा रहा फुटबॉल मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर चल रहा था, तभी रेफ़री ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 7:37 AM

<p>यूथोपियन फ़ुटबॉल प्रीमियर लीग में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब कुछ नाराज़ फुटबॉल खिलाड़ियों ने मैदान पर मौजूद एक रेफ़री को पीटना शुरू कर दिया.</p><p>दरअसल मिलिट्री टीम डिफेंस और वेलवालो एडिग्रेट यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच खेला जा रहा फुटबॉल मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर चल रहा था, तभी रेफ़री ने अपने एक फ़ैसले में बताया कि बॉल गोल लाइन के पार चली गई थी, इस तरह उन्होंने डिफेंस टीम को एक गोल की बढ़त दे दी.</p><p>रेफ़री के इस फ़ैसले से नाराज़ एडिग्रेट टीम के खिलाड़ियों ने उनका पीछा किया और उसके टीम के कोच ने रेफ़री को वहीं मैदान पर पटक दिया.</p><p><a href="https://www.facebook.com/890574920973163/videos/1941701689193809/">https://www.facebook.com/890574920973163/videos/1941701689193809/</a></p><p>मैदान पर हुई इस घटना के बाद एडिग्रेट टीम के कोच को उनके पद से हटा दिया गया है जबकि यूथोपियन फ़ुटबॉल फेडरेशन ने लीग के बाकी बचे सभी मैच रद्द कर दिए हैं.</p><p>देश के सरकारी प्रसारणकर्ता ईटीवी ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि रेफ़री मैदान के किनारे पर लगे फ्लैग के ज़रिए खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.</p><p>हाल में यूथोपियन खेलों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं, और अब इस ताज़ा घटना ने प्रशासन को खेलों पर प्रतिबंध लगाने पर मजबूर कर दिया.</p><p>फेडरेशन के अधिकारी लीग की सभी 16 टीमों से गुरुवार को मुलाक़ात करेंगे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version