दुनियाभर में कैसे मना मज़दूर दिवस

<p>मई दिवस कई देशों में प्राचीन वसंतोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय कामगार दिवस या मज़दूर दिवस के नाम से भी जाना जाता है.</p><p>हर साल एक मई को दुनिया भर के श्रमिक ट्रेड यूनियनों के समर्थन में और काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक मई को रैली निकालते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 7:37 AM

<p>मई दिवस कई देशों में प्राचीन वसंतोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय कामगार दिवस या मज़दूर दिवस के नाम से भी जाना जाता है.</p><p>हर साल एक मई को दुनिया भर के श्रमिक ट्रेड यूनियनों के समर्थन में और काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक मई को रैली निकालते हैं.</p><p>मूल रूप से इस तारीख़ का चुनाव समाजवादी, मज़दूर और साम्यवादी संगठनों ने किया है जिसे अब पूरी दुनिया में मनाया जाता है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a><strong>करें. आप हमें </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version