वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने काबुल में हुए एक दोहरे आत्मघाती हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि इस तरह के मूर्खतापूर्ण और जघन्य कृत्य को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. इस हमले में नौ पत्रकारों सहित कम से कम 25 लोग मारे गये.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि ट्रंप प्रशासन सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुये हमलों की ‘कड़ी निंदा’ करता है जिसमें कई मीडिया कर्मी भी मारे गये हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘ये पत्रकार बम विस्फोट की घटना की रिपोर्टिंग के लिए इलाके में थे जब दूसरा बम विस्फोट हुआ. आफगानिस्तान का प्रेस समूह इस बात का एक सशक्त उदाहरण है कि देश में कितना बदलाव आया है. इस तरह के मूर्खतापूर्ण और जघन्य कृत्य को बिल्कुल सही नहीं ठहराया जा सकता.’
एक सवाल के जवाब में सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कुछ महीने पहले अपने अफगानिस्तान रणनीति तैयार की है और ‘फिलहाल उस नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’