आईपीएल से बाहर होने की कगार पर पहुंची मुंबई इंडियंस, कोच शेन बांड को अभी भी वापसी का भरोसा

बेंगलूरू : पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल से बाहर होने की कगार पर हो लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि अभी भी अगले छह मैच जीतकर उनकी टीम वापसी कर सकती है . आठ मैचों में से महज दो जीत सकी मुंबई आठ टीमों में सातवें स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 12:58 PM

बेंगलूरू : पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल से बाहर होने की कगार पर हो लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि अभी भी अगले छह मैच जीतकर उनकी टीम वापसी कर सकती है . आठ मैचों में से महज दो जीत सकी मुंबई आठ टीमों में सातवें स्थान पर है. बांड ने कहा कि वे 2015 की तरह ऐन मौके पर वापसी कर सकते हैं .

उन्होंने कहा ,‘ अभी हमें छह मैच खेलने हैं और सभी जीतने होंगे. मेरा मानना है कि हम लगातार छह मैच जीत सकते हैं . हमने पहले भी ऐसा किया है और फिर कर सकते हैं .’ बांड ने कल आरसीबी से 14 रन से मिली हार के बाद कहा ,‘ हमें एक समय पर एक मैच पर फोकस करना है . खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन को बेताब है और हमें जीत का यकीन है .’

मुंबई पर मिली जीत को विराट कोहली ने बताया, अनुष्का के जन्मदिन का तोहफा

उन्होंने कहा कि मुंबई के गेंदबाजों ने कल उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन तीन ओवर उन पर भारी पड़ गये जिनमें 60 रन बने . उन्होंने कहा ,‘ हमने 15 रन ज्यादा दे डाले . हमने 17वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तीन ओवर महंगे पड़ गये. हम उन्हें 155 या 160 रन पर रोक देते तो बेहतर होता.’

Next Article

Exit mobile version