15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी का पुरानी रंगत में लौटना हैरतअंगेज : आकाश चोपड़ा

मुंबई : पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ है और जिस तरह से उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जिस तरह से पुरानी रंगत में लौटे हैं वह हैरतअंगेज है. चोपड़ा ने कहा , चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी टीम है जो केवल पांच […]

मुंबई : पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ है और जिस तरह से उसके कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जिस तरह से पुरानी रंगत में लौटे हैं वह हैरतअंगेज है.

चोपड़ा ने कहा , चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी टीम है जो केवल पांच बल्लेबाजों के साथ खेल रही है लेकिन फिर भी वह दस में से नौ बार 200 रन का स्कोर बना सकती है. इसलिए आईपीएल में अभी उसकी बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ है. चेन्नई अभी अंकतालिका में शीर्ष पर है. उसका शीर्ष और मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें…

आखिर कौन है IPL की वो मिस्‍ट्री गर्ल, चेन्‍नई को चीयर करते आ जाती है नजर, इस खिलाड़ी से है नाता

शेन वाटसन , अंबाती रायुडु , सुरेश रैना , कप्तान धोनी और ड्वेन ब्रावो ने जरूरत पड़ने पर रन बनाये हैं. चोपड़ा ने कहा कि धौनी जिस तरह से पुरानी रंगत में लौटे हैं उससे वह वास्तव में हैरान हैं.

इसे भी पढ़ें…

सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के क्रिकेट कैरियर को लेकर कह दी ऐसी बड़ी बात…

उन्होंने कहा , मेरे लिये यह सुखद आश्चर्य है. अगर आप यह सवाल एक साल पहले मुझसे करते तो मैं कहता कि वह अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहा है. वह क्रीज पर पांव जमाने में बहुत अधिक समय ले रहा था और लग रहा था कि टी 20 प्रारुप अब उनके अनुकूल नहीं रहा क्योंकि उसने 25 साल की उम्र में जो किया जो 35 साल की उम्र में नहीं कर पा रहा था. चोपड़ा ने कहा , लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल गया और लग रहा है कि दूसरी बयार पहली से भी दमदार है. यह वास्तव में हैरतअंगेज है.

इसे भी पढ़ें…

मुंबई पर मिली जीत को विराट कोहली ने बताया, अनुष्का के जन्मदिन का तोहफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें