वैज्ञानिक ने मांगी इच्छा मृत्यू कहा, मैं स्विट्जरलैंड में मरना चाहता था लेकिन …

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज वैज्ञानिक लाइलाज बीमारी से आजिज़ होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने स्विट्जरलैंड रवाना हो गए हैं लेकिन इससे पहले वह अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं . जीवन के सौ से ज्यादा बसंत देख चुके डेविड गुडाल (104) को लाइलाज बीमारी है इसलिए वह अपनी इच्छा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 10:59 AM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज वैज्ञानिक लाइलाज बीमारी से आजिज़ होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने स्विट्जरलैंड रवाना हो गए हैं लेकिन इससे पहले वह अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं . जीवन के सौ से ज्यादा बसंत देख चुके डेविड गुडाल (104) को लाइलाज बीमारी है इसलिए वह अपनी इच्छा से मरना चाहते हैं.

इच्छा मृत्यु की वकालत करने वालों ने बताया कि वह बुधवार को पर्थ में एक विमान में सवार हुए. उन्हें अंतिम विदाई देने उनके दोस्त और परिवार के सदस्य आए थे. वह स्विट्जरलैंड जाने से पहले फ्रांस में अन्य परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे. उन्हें 10 मई को इच्छा मृत्यु दी जाएगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले एबीसी प्रसारणकर्ता से कहा ,‘‘ मैं स्विट्जरलैंड नहीं जाना चाहता, हालांकि वह अच्छा देश है. लेकिन आत्महत्या करने के मौके के लिए मुझे जाना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कानून इच्छा मृत्यु की इजाजत नहीं देता है. मैं बहुत अप्रसन्न हूं.

Next Article

Exit mobile version