फैंस का गुस्सा फूटा जब CSK ने किया सचिन पर कुछ ऐसा ट्वीट …
नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के अॅाफिशियल ट्वीटर एकाउंट से सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना की एक तस्वीर पोस्ट की गयी है, जिसके बाद इस तसवीर के कैप्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सचिन के फैंस ने कैप्शन बदलने के लिए चेतावनी तक दे डाली है. दरअसल चेन्नई और मुंबई के […]
नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के अॅाफिशियल ट्वीटर एकाउंट से सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना की एक तस्वीर पोस्ट की गयी है, जिसके बाद इस तसवीर के कैप्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सचिन के फैंस ने कैप्शन बदलने के लिए चेतावनी तक दे डाली है.
दरअसल चेन्नई और मुंबई के मैच के दिन 29 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के एकाउंट जो तसवीर पोस्ट की गयी उसमें कैप्शन लिखा था रमेश और सुरेश. दरअसल सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है और सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है, जिसके कारण तुकबंदी के लिए रमेश और सुरेश लिख दिया गया है. लेकिन सचिन के फैन नाराज हो गये और उनकी टिप्पणी आने लगी कि क्रिकेट के भगवान से किसी भी भी तुलना गलत है.
Ramesh and Suresh 😍#whistlepodu pic.twitter.com/MIPjSmb88g
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 29, 2018
कई फैंस ने पोस्ट को डिलीट करने की मांग की तो किसी ने कैप्शन बदलने की. कइयों ने तो यहां तक लिख दिया कि जब सीएसके का जन्म नहीं हुआ था तब से सचिन स्टार हैं. हालांकि सीएसके ने पोस्ट को डिलीट नहीं किया है और ना ही कैप्शन बदला है.