मार्क वॉ ने पृथ्‍वी की तुलना ”क्रिकेट के भगवान” से की, कहा, सचिन की तरह बैटिंग करते हैं शॉ

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तकनीक चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के समान है. स्टार स्पोर्ट सिलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ वॉ ने एक विज्ञप्ति में कहा , सबसे पहले आपका ध्यान तकनीक पर ही जाता है. उसकी तकनीक तेंदुलकर की तरह है. उन्होंने कहा , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:34 PM

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तकनीक चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के समान है. स्टार स्पोर्ट सिलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ वॉ ने एक विज्ञप्ति में कहा , सबसे पहले आपका ध्यान तकनीक पर ही जाता है. उसकी तकनीक तेंदुलकर की तरह है.

उन्होंने कहा , उसकी पकड़ , स्टांस , शाट खेलने का तरीका. वह काफी देर से गेंद को मारता है और किसी भी गेंदबाज के सामने कोई भी शाट काफी सहज होकर खेलता है. वह बहुत कुछ तेंदुलकर की तरह है. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलने वाले शॉ ने 166.66 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version