बाइक जो एक चार्ज में चलेगी 200 किमी

ऑस्ट्रेलियन इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी जोहैम्मर ने ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलती है. जे-1.200 नाम की यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी. जे-1.200 इलेक्ट्रिक बाइक में 12.7 किलोवॉट की बैटरी लगी है. इस बाइक का डिजाइन बेहद शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 11:22 AM

ऑस्ट्रेलियन इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी जोहैम्मर ने ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलती है. जे-1.200 नाम की यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी.

जे-1.200 इलेक्ट्रिक बाइक में 12.7 किलोवॉट की बैटरी लगी है. इस बाइक का डिजाइन बेहद शानदार है और अनोखा भी.

इसे हल्का बनाने के लिए एल्यूमीनियम मेटल का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, इसके बैटरी का वजन 178 किलो है. जोहैम्मर इलेक्ट्रिक बाइक में 11 किलोवॉट की हब माउंटेड मोटर लगी है, जो 14 हॉर्सपावर जेनरेट करती है. इसे 130 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार पर दौड़ाया जा सकता है. इसके अलावा इनमें मल्टी फंक्शनल रीयर व्यू मिरर, 2.4 इंच की स्क्रीन दी गयी है, जो स्पीड और बैटरी के बारे में जानकारी देती है.

Next Article

Exit mobile version