जिम नहीं जाने पर झारखंड के इशान-अनुकूल को मिली ये अनोखी सजा

नयी दिल्ली : आइपीएल सीजन 2018 आधे समय से ज्यादा बीत चुका है. मैदान के बाहर हो या अंदर, लेकिन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का खूब मजा ले रहे हैं. इस दौरान कई टीमें अपने ट्रेनिंग और प्रैक्टिस को लेकर काफी अनुशासित हैं. गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस के प्रबंधन ने टीम में अनुशासन बनाये रखने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:50 AM
नयी दिल्ली : आइपीएल सीजन 2018 आधे समय से ज्यादा बीत चुका है. मैदान के बाहर हो या अंदर, लेकिन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का खूब मजा ले रहे हैं. इस दौरान कई टीमें अपने ट्रेनिंग और प्रैक्टिस को लेकर काफी अनुशासित हैं.
गत चैंपियंस मुंबई इंडियंस के प्रबंधन ने टीम में अनुशासन बनाये रखने का एक अलग तरीका अपना लिया है, जो भी खिलाड़ी जिम सेशन को रोजाना नहीं अपनाते, उनके लिए यह सजा तय की गयी है. सजा के हकदार को एक इमोजी वाली ड्रेस पहननी होती है.
यह नीले रंग का एक जंप सूट है. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन, अनुकूल रॉय और राहुल चहर इस अनोखी सजा के पहले शिकार बने. इन तीनों खिलाड़ि‍यों ने जिम सेशन को मिस किया और सजा के रूप में इन्हें इमोजी किट पहननी पड़ी. मुंबई इंडियंस ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो डाला है.
इशान को दो दिन पहले दे दी गयी थी जानकारी : विकेटकीपर इशान किशन ने बताया कि मुझे इस बारे में दो दिन पहले बताया गया था, लेकिन मैं भूल गया. मैंने जिम सेशन मिस कर दिया. उन्होंने कहा कि इस वेशभूषा में अपने को असहज महसूस कर रहा था, लेकिन क्या कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version