लंदन में असेंबल हो रहा कार्बन फाइबर से बना पॉडनुमा होटल
आजकल चीजें काफी तेजी से बदल रही हैं. पॉड टैक्सी सेवा अभी ढंग से शुरू भी नहीं हो पायी थी कि कनाडा के इंजीनियरों ने पॉड होटल पर काम करना शुरू कर दिया. इसे ‘टेट्रा होटल’ का नाम दिया गया है. कंपनी इसे लंदन के शार्ड और एफसी चेल्सी के पास स्टैमफोर्ड ब्रिज ग्राउंड में […]
आजकल चीजें काफी तेजी से बदल रही हैं. पॉड टैक्सी सेवा अभी ढंग से शुरू भी नहीं हो पायी थी कि कनाडा के इंजीनियरों ने पॉड होटल पर काम करना शुरू कर दिया. इसे ‘टेट्रा होटल’ का नाम दिया गया है. कंपनी इसे लंदन के शार्ड और एफसी चेल्सी के पास स्टैमफोर्ड ब्रिज ग्राउंड में बनायेगी.
इसके अलावा नॉर्वे, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, हंगरी और यूके में भी इस होटल का निर्माण किया जायेगा. इंजीनियरों ने इस होटल को भविष्य का संरचना कहा है. पॉड को बनाने में कार्बन आधारित चीजों का इस्तेमाल होगा. होटल को बनाने में समय तो कम लगता ही है, साथ ही लागत भी काफी कम है.
ये भी जानें
-चार तलों में बंटा होगा पॉड
-42 सुइट्स होंगे एक होटल में
-19 मीटर होगी एक पॉड की ऊंचाई