Loading election data...

IPL-11 : आज एक बार फिर भिड़ेगी धौनी और कोहली की टीम, रोचक होगा मुकाबला

पुणे : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शानदार फार्म में है लेकिन आईपीएल की दो दक्षिण भारतीय टीमों के मुकाबले में आज उसका सामना जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू से होगा तो उसके अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 11:59 AM


पुणे :
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शानदार फार्म में है लेकिन आईपीएल की दो दक्षिण भारतीय टीमों के मुकाबले में आज उसका सामना जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू से होगा तो उसके अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया. अब उसकी नजरें महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई टीम से पिछले मैच में मिली पांच विकेट से हार का बदला चुकता करने पर होगी.

दूसरी ओर पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी चेन्नई जीत की राह पर लौटना चाहेगी. सितारों से सजी आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए उसे हर हालत में जीतना होगा. आठ मैचों में तीन जीतकर आरसीबी पांचवें स्थान पर है जबकि चेन्नई नौ में से छह मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. पहला मैच चेन्नई में खेलने के बाद यहां आई चेन्नई टीम ने सिर्फ मुंबई इंडियंस के हाथों एक मैच गंवाया है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलेंगे कोहली, इंग्लिश काउंटी के लिये किया करार

मुंबई से 28 अप्रैल को आठ विकेट से मिली हार और कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों छह विकेट से पराजय झेलने वाली चेन्नई की गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई हैं . अंबाती रायुडू, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, कप्तान धौनी और सुरेश रैना समेत चेन्नई के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाये हैं. रायुडू अभी तक 391 रन बना चुके हैं. धौनी ने अपने आलोचकों को दिखा दिया है कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. चेन्नई के गेंदबाजों में शरदुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उसे चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हो रही है.

IPL 2018 : गिल का अर्धशतक, केकेआर ने सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया

ऐसे में कोहली की मौजूदगी वाले आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. आरसीबी के लिए सिर्फ कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं जो नौ मैचों में 449 रन बना चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने छह मैचों में 280 रन बनाये हैं. क्विंटोन डिकाक ने आठ मैचों में 201 और ब्रेंडन मैकुलम ने पांच मैचों में 122 रन बनाये हैं . आरसीबी की चिंता का सबब डैथ ओवरों की गेंदबाजी है जिसमें उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं . उमेश यादव ने 11 और युजवेंद्र चहल ने सात विकेट लिए हैं लेकिन मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ( चार विकेट ) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाये हैं.

Next Article

Exit mobile version