कोपेनहेगन: स्वीडिश अकादमी ने कहा है कि इस साल साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. यौन उत्पीड़न के आरोपों और अन्य मुद्दों के कारण संगठन की छवि को हुए नुकसान को देखते हुए यह फैसला किया गया. अकादमी ने आज कहा कि 2018 का पुरस्कार 2019 में दिया जाएगा. स्टॉकहोम में आयोजित संगठन की साप्ताहिक बैठक में यह फैसला किया गया.
इसके पीछे दलील दी गयी है कि यौन उत्पीड़न एवं वित्तीय अपराध के मामलों के सामने आने के बाद अकादमी विजेता के चयन की स्थिति में नहीं है. स्वीडिश अकादमी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘ अकादमी की छवि को हुई क्षति और इसके प्रति लोगों में विश्वास की कमी को देखते हुए यह निर्णय किया गया. ‘