आइपीएल 2018 : अस्तित्व बनाये रखने के लिए जूझ रही दिल्ली, आज सामना करेगी हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी का

हैदराबाद : टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आइपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा. एक बार फिर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 3:29 AM
हैदराबाद : टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आइपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा.
एक बार फिर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ छठे स्थान पर है. उसे पांच मैच और खेलने है और सभी उसके लिए नाॅकआउट की तरह होंगे. गौतम गंभीर की कप्तानी में कई मैच हारने के बाद दिल्ली ने युवा श्रेयस अय्यर की कमान में बेहतर प्रदर्शन किया है.
गंभीर ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद श्रेयस को जिम्मेदारी दी गयी. दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान राॅयल्स को हराया. युवा पृथ्वी शॉ, कप्तान अय्यर और ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन कोलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल प्रभावित नहीं कर सके हैं. गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 13 विकेट लिये हैं और वह डैथ ओवरों में भी प्रभावी रहे हैं. अवेश खान, लियाम प्लंकेट और शाहबाज नदीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version