इंदौर : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के जरिये मुंबई इंडियन्स की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जतायी है.
पंड्या ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को रात खेले गये आईपीएल मैच के दौरान 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने देर रात संवाददाताओं से कहा, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. पिछले मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी का इसी तरह का अवसर मिला था. लेकिन मैं अपनी टीम के लिये अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था.
मुंबई इंडियन्स के लिये करो या मरो वाले मैच में शुक्रवार को पासा पलटने वाले 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, इस बार बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरने के दौरान मैं जोश से भरा था कि मुझे अपनी टीम को जिताना ही है. मेरे लिये अपनी टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें…
IPL-11 : कृणाल ने पलटा पासा, मुंबई को मिली जीत
उन्होंने कहा, होलकर स्टेडियम का मैदान दूसरे मैदानों के मुकाबले छोटा है. लिहाजा हमें शुरुआत से ही लग रहा था कि इस मैदान पर विजयी स्कोर हासिल किया जा सकता है. पंड्या ने कहा कि पहली पारी में किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के समय उनकी टीम ने खासकर पॉवर प्ले के दौरान गेंद की रफ्तार में चतुराई भरे परिवर्तन किये और कई मौकों पर धीमी गेंदबाजी की. इस वजह से उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकी.