हैदराबाद :अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराकर प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया. पृथ्वी शॉ से मिली शानदार शुरूआत का दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके और पांच विकेट पर 163 रन ही बना सके. जवाब में हैदराबाद ने लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया .
दिल्ली को खराब टीम चयन और लचर क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना पड़ा और अब प्लेआफ के दरवाजे उसके लिये लगभग बंद हो गए हैं . हेल्स ने 31 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये . शिखर धवन ने 33 और कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया . युसूफ पठान 12 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे.
इस जीत के बाद सनराइजर्स नौ मैचों में 14 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर आईपीएल की अंकतालिका में फिर शीर्ष पर काबिज हो गए. वहीं दिल्ली 10 मैचों में छह अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है. इससे पहले दिल्ली के लिये शॉ ने 36 गेंद पर 65 रन बनाये लेकिन पहले 10 ओवर में 95 रन बनाने के बाद दिल्ली की टीम अगले दस ओवर में सिर्फ 67 रन ही बना सकी.
लेग स्पिनर रशीद खान ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये. शॉ ने अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक सिर्फ 25 गेंद में पूरा किया. उसने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. उसने संदीप शर्मा को लांग आन पर और शाकिब अल हसन को लांग आफ पर छक्का लगाया . पावरप्ले के आखिरी ओवर में उसने सिद्धार्थ कौल को एक छक्का और तीन चौके लगाये .
मुंबई के इस तकनीक के धनी बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर शाट खेले . उसके पूल और कट शाट्स देखने लायक थे . दूसरी ओर कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 44 रन बनाये. दोनों ने 86 रन की साझेदारी की . श्रेयस को सिद्धार्थ कौल ने डीप मिडविकेट पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया . इस सत्र में दिल्ली के लिये सर्वाधिक रन बना चुके रिषभ पंत आज फार्म में नहीं थे जिन्होंने 19 गेंद में 18 रन बनाये.
रशीद ने उन्हें पगबाधा आउट किया. टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे नमन ओझा और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल रन आउट हुए. दिल्ली का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था जो 6 . 4 ओवर के भीतर पांच विकेट पर 134 रन हो गया. विजय शंकर ने 13 गेंद में 23 रन बनाकर दिल्ली को 160 रन के पार पहुंचाया .
टीमें इस प्रकार
दिल्ली डेयरडेविल्स : पृथ्वी शॉ, नमन ओझा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिश्चियन, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद : एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.