जीत के बाद धौनी ने स्पिनरों की तारीफ की, कैच टपकाने से दुखी कोहली

पुणे : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आईपीएल के मैच में छह विकेट से मिली जीत में अपने स्पिनरों रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की जबकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कैच टपकाये जाने पर निराशा जतायी. धौनी ने मैच के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 9:46 PM

पुणे : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आईपीएल के मैच में छह विकेट से मिली जीत में अपने स्पिनरों रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की जबकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कैच टपकाये जाने पर निराशा जतायी.

धौनी ने मैच के बाद कहा ,‘स्पिनरों को इस विकेट से टर्न नहीं मिल रहा था और मेरा मानना है कि उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी की जरूरत थी. भज्जू पा और जडेजा ने वैसा ही किया. जडेजा ने विराट को आउट किया और भज्जू ने एबी को. एक टीम के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की.

आरसीबी के पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो के कैच टपकाये जिस समय चेन्नई संकट में लग रही थी. कोहली ने कहा , यह करीबी मुकाबला था. कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते. उन्होंने कहा , हमारे लिये यह अच्छा दिन नहीं था. हमने कई विकेट गंवाये लेकिन खेल में ऐसा ही होता है.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : धौनी से पार नहीं पा सके विराट कोहली, चेन्‍नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंदा

हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया. विकेट धीमा था और हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ भी हो सकता था. धौनी के लिये चिंता का सबब प्लेआफ से पहले अपना गेंदबाजी संयोजन दुरूस्त करना है.

उन्होंने कहा , हम गेंदबाजी को लेकर थोड़े चिंतित हैं. पहले कुछ मैचों में कोई भी गेंदबाज आगे बढ़कर डैथ ओवरों के लिये तैयार नहीं था. नाकआउट से पहले हमें डैथ ओवरों के लिये गेंदबाज तय करने हैं. इसे लेकर चिंता है और यही वजह है कि हम कुछ बदलाव कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version