जब ट्रांसलेशन चैलेंज का हिस्सा बने सऊदी किंग

इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात अपने बदलाव के कारण लगातार चर्चा में है. एक के बाद एक हो रहे परिवर्तन से यूएइ ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने अपने फैसलों से न सिर्फ सऊदी अरब में, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 7:51 AM

इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात अपने बदलाव के कारण लगातार चर्चा में है. एक के बाद एक हो रहे परिवर्तन से यूएइ ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने अपने फैसलों से न सिर्फ सऊदी अरब में, बल्कि पूरे मध्य पूर्व में खलबली मचा रखी है. ऐसा ही एक फैसला उन्होंने सऊदी अरब में महिलाओं की शिक्षा को लेकर किया है.

हाल ही में उन्होंने बच्चों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार और उन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक खास चैलेंज का आयोजन किया. चैलेंज था पाठ्य पुस्तकों के शब्दों को अन्य भाषाओं से अरबी भाषा में अनुवाद करना. यह चैलेंज और खास तब हो गया, जब मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने बच्चों के लिए आयोजित अनुवाद चैलेंज में भाग लिया. चैलेंज का आयोजन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतौम अरबी इ-लर्निंग प्रोजेक्ट के तहत किया गया था.

चैलेंज में 5,000 वीडियो का अनुवाद और अरबी भाषा के 1.1 करोड़ शब्द शामिल किये गये थे. 300 से अधिक समर्पित स्वयंसेवक पहले ही 1,500 वीडियो और 30 लाख शब्द का अनुवाद कर चुके थे. इस आयोजन में विभिन्न अरब देशों के स्वयंसेवकों ने संपादक, पर्यवेक्षक, तथ्य जांचकर्ता, तकनीशियन, रचनात्मक डिजाइनर और कमेंटेटर के रूप में काम किया.

Next Article

Exit mobile version