19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी जब फॉर्म में हों, तो आप कुछ नहीं कर सकते : कोहली

पुणे : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. चेन्‍नई की जीत में गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बड़ी भूमिका रही. धौनी ने खेल के अंत में नाबाद 31 रन की धमाकेदार पारी खेली. धौनी ने अपनी पारी के दौरान 23 […]

पुणे : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. चेन्‍नई की जीत में गेंदबाजी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बड़ी भूमिका रही. धौनी ने खेल के अंत में नाबाद 31 रन की धमाकेदार पारी खेली. धौनी ने अपनी पारी के दौरान 23 गेंद का सामना किया जिसमें 1 चौका और तीन छक्‍का जमाया. आरसीबी पर आसान जीत से चेन्‍नई अंक तालिका में हैदराबाद के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.

विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम पर चेन्‍नई की यह दूसरी जीत है. हार के बाद विराट कोहली जहां अपने गेंदबाजों पर गुस्‍सा दिखाया वहीं महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करने से भी नहीं चुके.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : धौनी से पार नहीं पा सके विराट कोहली, चेन्‍नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंदा

विराट ने खेल समाप्ति के बाद कहा कि धौनी को छक्‍के मारते हरकोई देखना चाहता है. जैसा की उन्‍होंने शनिवार को खेला. जब धौनी अपने फॉर्म में रहते हैं तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा, धौनी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्‍छा संकेत है. धौनी की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स शनिवार को जीत की हकदार थी और टीम ने जीत दर्ज किया.

कोहली ने कहा , यह करीबी मुकाबला था. कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जाते. उन्होंने कहा , हमारे लिये यह अच्छा दिन नहीं था. हमने कई विकेट गंवाये लेकिन खेल में ऐसा ही होता है. हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया. विकेट धीमा था और हम मौके नहीं छोड़ते तो नतीजा कुछ भी हो सकता था.

इसे भी पढ़ें…

जीत के बाद धौनी ने स्पिनरों की तारीफ की, कैच टपकाने से दुखी कोहली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें