काबुल/ नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक बिजली कंपनी में काम करने वाले छह भारतीयों का रविवार को कथित तौर पर तालिबान के बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया.
अफगान मीडिया के मुताबिक इन लोगों को संभवत: सरकारी कर्मचारी समझ कर उठा लिया गया. इस बीच, नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे लोग अफगान अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना के ब्योरा पता लगा रहे हैं.
‘टोलो न्यूज’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी पुल ए खोमरे के बाग ए शामल गांव में तालिबान आतंकवादियों ने भारतीय कंपनी केईसी के छह भारतीय कर्मचारियों और एक अफगान कर्मचारी का रविवार को सुबह अपहरण कर लिया.
खबरों के मुताबिक इन लोगों का उस वक्त अपहरण किया गया, जब वे लोग इलाके में जा रहे थे, जहां उनकी कंपनी ने एक बिजली सब स्टेशन का ठेका ले रखा है. बगलान के गवर्नर अब्दुलहई नेमाती ने बताया कि तालिबान ने कर्मचारियों का अपहरण किया और उन्हें पुल ए खोमरे शहर के दांड शाहबुद्दीन इलाका ले गए.
इसने नेमाती के हाले से बताया कि अफगान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के मार्फत तालिबान से बात की और आतंकी संगठन ने कहा कि इसने भारतीयों को सरकारी कर्मचारी समझ कर गलती से उनका अपहरण कर लिया. बहरहाल, किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है.
नेमाती ने कहा कि वे लोग अगवा लोगों को कबायली सरदारों और मध्यस्थता के जरिए रिहा कराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, भारतीयों के अपहरण की खबर पर सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा, हम अफगानिस्तान के बगलान प्रांत से भारतीयों का अपहरण होने की घटना से अवगत हैं.
हम अफगान अधिकारियों से संपर्क में हैं और अधिक ब्योरे का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति करने में शामिल सबसे बड़ी कंपनियों में केईसी भी एक है.
यह खबर भी पढ़ें :