सिंगापुर में हो सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व उत्तर कोरिया तानाशाह किम की शिखर बैठक
सोल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग – उन के बीच जून में होने वाली शिखर बैठक सिंगापुर में हो सकती है. दक्षिण कोरियाई अखबार ‘चोसुन इल्बो ‘ ने सोमवार को प्रकाशित अपनी खबर में उक्त बात कही है. ट्रंप ने बीते सप्ताहांत पर कहा था कि दोनों नेताओं […]
सोल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग – उन के बीच जून में होने वाली शिखर बैठक सिंगापुर में हो सकती है. दक्षिण कोरियाई अखबार ‘चोसुन इल्बो ‘ ने सोमवार को प्रकाशित अपनी खबर में उक्त बात कही है. ट्रंप ने बीते सप्ताहांत पर कहा था कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली शिखर बैठक के लिए तारीख और जगह तय हो गयी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति और कोरियाई शासक के बीच यह पहली बैठक होगी. ज्यादा जानकारी दिये बगैर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम इसकी जल्द ही घोषणा करेंगे. ‘ दक्षिण कोरिया के अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऐतिहासिक शिखर बैठक जून माह के मध्य में होगी. सूत्र ने ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टॉन के हवाले से उक्त बात कही है. दक्षिण कोरिया की योनहाज समाचार एजेंसी ने भी इसी तरह की खबर दी है जिसके अनुसार, ट्रंप और किम के बीच यह बैठक सिंगापुर में हो सकती है.