हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार से विराट कोहली की टीम आरसीबी पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. आज आरसीबी का मुकाबला मौजूदा आईपीएल की टॉप टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है.
लेकिन उससे पहले विराट सेना हार के गम को भूलकर हैदराबादी बिरयानी का जमकर लुत्फ उठाया. दरअसल रॉयल चैलेंजरर्स बैगलुरु की पूरी टीम सिराज खान के यहां पहुंची. सिराज ने अपने घर पर बिरयानी की व्यवस्था की थी. बस क्या था पूरी आरसीबी टीम उसपर टूट पड़ी.अब आरसीबी टीम की बिरयानी पार्टी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग इस वीडियो को खुब पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में कप्तान विराट कोहली बिरयानी बड़े चाव से खाते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BidMSpTlihV/
गौरतलब हो विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिये अब हर मैच करो या मरो जैसा है. उसे न सिर्फ प्रत्येक मैच जीतना होगा बल्कि अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी. उसने नौ मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है और उसके छह अंक हैं.