चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व शीर्ष अधिकारी को रिश्वखोरी के मामले में उम्रकैद
बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में कभी पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे एक नेता को रिश्वत लेने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. चीन की सरकारी मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार , सुन झेंगकाई पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य और दक्षिण – पश्चिमी मेगा सिटी चोंगक्विन के पार्टी प्रमुख […]
बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में कभी पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे एक नेता को रिश्वत लेने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है.
चीन की सरकारी मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार , सुन झेंगकाई पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य और दक्षिण – पश्चिमी मेगा सिटी चोंगक्विन के पार्टी प्रमुख रहे हैं. संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार , सुन को 17 करोड़ युआन (2.67 करोड़ डॉलर ) का रिश्वत लेने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है.
खबर के अनुसार , सुन की अवैध कमाई को जब्त कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने पहले कार्यकाल से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं.