IPL 2018: दादी की मौत की खबर सुनकर भी खेला ये क्रिकेटर, झटके चार विकेट

जयपुर : ‘करो या मरो’ के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143/7 रन पर ही सिमट गयी. हालांकि पंजाब के 2 खिलाडि़यों के प्रदर्शन ने फैंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:43 AM

जयपुर : ‘करो या मरो’ के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143/7 रन पर ही सिमट गयी. हालांकि पंजाब के 2 खिलाडि़यों के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया. एक खिलाड़ी ने तो काफी दर्द सहते हुए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके फैंस के दिल पर राज किया.

‘जी हां’ इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने ने पारी के अंतिम ओवर में 3 विकेट अपने नाम कर रॉयल्स को 160 रन पार जाने से रोक दिया. राजस्‍थान की पारी खत्‍म होने के बाद टाय ने एक दुखद बात शेयर की.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही उनकी दादी का निधन हो गया है. मैच से पहले उन्होंने अपने परिवार से जो खबर सुनी वह उनके लिए काफी दुख भरी थी. इस दुखद घटना के बावजूद टाय अपनी टीम के लिए इस मैच में खेलते नजर आये. हालांकि मैच के बाद वह अपना दर्द छिपा नहीं सके और भावुक हो गये.

इतना ही नहीं मैच के दौरान भी टाय विकेट लेने के बाद अपनी दादी को याद करते हुए कई बार आसमान की ओर देखते मैदान में नजर आये. यदि आपको याद हो तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी मैच में शतक लगाने के बाद आसमान को देख अपने पिता को याद करते अकसर मैदान में नजर आते थे. 1999 वर्ल्‍ड कप के दौरान पिता का अंतिम संस्कार कर वो सीधे केन्या के खिलाफ मैच खेलने पहुंचे थे.

आपको बता दें कि टाय ने इस मैच में 4 विकेट झटककर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म हुई, तो टाय को पर्पल कैप सौंपी गयी, उसी दौरान टाय ने यह दुख भरी बात शेयर की. टाय ने रोते हुए कहा कि आज मेरी दादी का निधन हो गया है और मैं अपनी यह परफॉर्मेंस अपनी दादी और परिवार को समर्पित करता हूं. यह मेरे लिए एक भावुक मैच था, मेरे लिए यह एक कठिन दिन था. मैंने इस मैच में यही प्रयास किया कि बल्लेबाज मेरी बोलिंग का अंदाजा न लगा पाए. यहां चर्चा कर दें कि टाय के पास अब पर्पल कैप है और 16 विकेट के साथ वे सबसे आगे हैं. उनके बाद उनकी ही टीम के बॉलर मुजीब उर रहमान का नंबर आता है, जिनके खाते में अबतक 14 विकेट हैं.

Next Article

Exit mobile version