संरा ने अफगानिस्तान में अपह्रत भारतीय की त्वरित एवं सुरक्षित रिहाई की मांग की
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के अशांत उत्तरी बगलान प्रांत में अपहृत किये गये सात भारतीय इंजीनियरों की त्वरित एवं सुरक्षित रिहाई की मांग की है. अपह्रत भारतीय इंजीनियर अफगानिस्तान में एक बिजली उप – केंद्र के निर्माण की परियोजना पर काम करने वहां गये थे. रविवार को चश्मा – ए – शीर […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के अशांत उत्तरी बगलान प्रांत में अपहृत किये गये सात भारतीय इंजीनियरों की त्वरित एवं सुरक्षित रिहाई की मांग की है. अपह्रत भारतीय इंजीनियर अफगानिस्तान में एक बिजली उप – केंद्र के निर्माण की परियोजना पर काम करने वहां गये थे. रविवार को चश्मा – ए – शीर इलाके में उस समय उनका अपहरण कर लिया गया जब वह परियोजना का निरक्षण करने जा रहे थे.
भारतीयों के अपहरण के सवाल पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा , ‘ हम , निश्चित तौर पर उनकी त्वरित एवं सुरक्षित रिहाई की मांग करते हैं.’ अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन को इसकी जानकारी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ‘ इसकी कोई विशेष जानकारी नहीं है.’
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी ने वहां भारतीय राजदूत विनय कुमार से मुलाकात कर अफगान सुरक्षा बलों से सातों भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षित रिहाई सुनश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. रब्बानी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी फोन पर बात की है.