काबुल : अफगानिस्तान के काबुल शहर को आज दो धमाकों ने दहला दिया है. धमाका काबुल के PD13 और कला -ए-फतुल्ला इलाके में हुआ. धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. शहर के दस्त-ए-बराची इलाके में मुठभेड़ जारी है. पुलिस प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने एएफपी को बताया कि पश्चिम काबुल में पुलिस के लिए प्रयुक्त होने वाले एक हिस्से के समक्ष एक विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि काबुल के शेर-ए-नॉ क्षेत्र से कुछ विस्फोट होने की सूचना मिली है. हमें छोटे हथियारों के इस्तेमाल की खबरें भी मिली हैं. बाद में अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. विस्फोट की तुरंत किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
#Afghanistan: Blasts hit Kabul's PD13 and Qala-e-Fatullah area. Security forces surrounded the area and clashes ongoing in Dasht-e-Barchi area: TOLOnews pic.twitter.com/0HiPxjY73A
— ANI (@ANI) May 9, 2018
खबर है कि शहर-ए -नवा इलाके से दूसरे धमाके की खबर है, यह काबुल के PD13 क्षेत्र में है. ऐसी सूचना भी मिली है कि इस धमाके में एक वीजा कंपनी के कई सुरक्षा गार्ड मारे गये हैं, जो भारतीय दूतावास के साथ काम करते थे. हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है.
अभी वहां आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि कई आत्मघाती हमलावर इलाके में घुस गये हैं.गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले काबुल में हुए आत्मघाती हमले में आठ पत्रकारों की मौत हो गयी थी जो आतंकी हमले की कवरेज कर रहे थे.