एयरफोर्स उन: किम जोंग उन का निजी विमान

सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस हफ्ते जिस विमान से चीन गए , उसे आधिकारिक रूप से ‘‘ चमाई -1” या गोशौक -1 के नाम से जाना जाता है लेकिन यह ‘‘ एयरफोर्स उन ” के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है. गोशौक उत्तर कोरिया का राष्ट्रीय पक्षी है . गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 4:40 PM

सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन इस हफ्ते जिस विमान से चीन गए , उसे आधिकारिक रूप से ‘‘ चमाई -1” या गोशौक -1 के नाम से जाना जाता है लेकिन यह ‘‘ एयरफोर्स उन ” के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है. गोशौक उत्तर कोरिया का राष्ट्रीय पक्षी है . गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी विमान को ‘ एयरफोर्स वन ” नाम से बुलाया जाता है. सोवियत संघ में बने विमान पर उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम और ध्वज दिखता है.

विमान चार साल पहले पहली बार नजर आया था और पूर्व में किम उससे अपने देश में अलग अलग जगहों का दौरा करते रहे हैं. विमान के अंदर की तस्वीरें शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से दिखती हैं लेकिन सरकारी अखबार राडोंग सिनमुन ने आज तस्वीरें प्रकाशित कीं जिनमें किम एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठे और विमान की खिड़की से बाहर झांकते तथा अपने चीनी मेजबानों की तरफ हाथ हिलाते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version