15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छगन भुजबल के पुत्र ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा ) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के पुत्र पंकज भुजबल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की.पांच दिन पहले धन शोधन मामले में बंबई उच्च न्यायालय से भुजबल को जमानत मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह […]

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा ) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के पुत्र पंकज भुजबल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की.पांच दिन पहले धन शोधन मामले में बंबई उच्च न्यायालय से भुजबल को जमानत मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हुई.पंकज भुजबल ने आज मुंबई के उपनगर बांद्रा में ठाकरे के निवास स्थान ‘ मातोश्री ‘ पर उनसे मुलाकात की.शिवसेना के एक विधायक ने बताया , ‘‘ पंकज भुजबल से यह महज 15 मिनट की शिष्टाचार भेंट थी .

बैठक के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.” नेता ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में शिवसेना छोड़ने के बावजूद छगन भुजबल ने वर्ष 2007 में दिवंगत पार्टी सुप्रीमो बाल ठाकरे से मुलाकात की थी.यह पूछे जाने पर कि क्या जमानत मिलने के बाद छगन भुजबल के अपनी राजनीतिक विचारधारा को बदलने की संभावना है , इस पर नेता ने कहा कि ऐसी संभावना बहुत कम है.
उन्होंने कहा , ‘‘( राकांपा प्रमुख ) शरद पवार ने छगन भुजबल के लिये काफी कुछ किया है.जब वह जेल में थे तब भी उन्होंने भुजबल के लिये काफी कुछ किया.अब पवार के साथ विश्वासघात की संभावना बहुत कम है.” भुजबल (70) मार्च 2016 से जेल में थे.चार मई को बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी उम्र और गिरती सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें जमानत दे दी थी.गौरतलब है कि कल शिवसेना ने कहा था कि धनशोधन मामले में भुजबल की गिरफ्तारी और फिर जेल ‘‘ भाग्य का फेर ” है क्योंकि जब वह गृहमंत्री थे तब उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें