16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमलों से दहला अफगानिस्तान, काबुल में थानों पर हमले में पांच की मौत

काबुल : आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा बुधवार को काबुल के दो थानों पर किये गये हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. सुरक्षाबल अब भी कई हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. अफगानिस्तान की राजधानी बुधवार की सुबह कई धमाकेदार विस्फोटों से दहल गयी और इसके बाद पुलिस की आतंकवादियों […]

काबुल : आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा बुधवार को काबुल के दो थानों पर किये गये हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. सुरक्षाबल अब भी कई हमलावरों की तलाश कर रहे हैं.

अफगानिस्तान की राजधानी बुधवार की सुबह कई धमाकेदार विस्फोटों से दहल गयी और इसके बाद पुलिस की आतंकवादियों से भीषण मुठभेड़ हुई. तालिबान और इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठनों ने हमलों की जिम्मेदारी ली है. लेकिन, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने इन दोनों घटनाओं के लिए तालिबान के हक्कानी नेटवर्क और पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह ने संवाददाताओं से कहा कि हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 घायल हुए. गृह मंत्रालय ने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों की भी मौत हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की मृतकों की संख्या में ये दोनों शामिल हैं या नहीं.

फरवरी में काबुल में हमलों के बाद तालिबान और आईएस के आतंकियों ने हाल के महीनों में शहर में छापे तेज किये हैं. पुलिस प्रवक्ता हशमतुल्लाह इस्तनाकजई ने कहा कि आईएस ने शहर के पश्चिमी इलाके में शिया बहुल क्षेत्र के एक थाने पर पहले हमले की जिम्मेदारी ली. गृह मंत्री वैस बारमक ने संवाददाताओं से कहा कि इस हमले में तीन हमलावरों की मौत हो गयी. बारमक ने कहा कि इसमें दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए. मजरोह ने कहा कि हमले में चार लोगों की मौत हुई और नौ अन्य घायल हुए. एरियाना टीवी फुटेज में आसमान में उठता काला धुआं दिखाया गया, जबकि ट्विटर पर डाली गयी एक तस्वीर में पश्चिम काबुल थाने की इमारत में आग लगी दिखायी गयी.

दूसरे हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली जो काबुल के शार-ए-नाव के थाने के सामने हुआ. मजरोह ने कहा कि पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया और तीन अन्य अब भी एक इमारत में छिपे हुए हैं. इस घटना में एक आम नागरिक की भी मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें