कोलकाता : आईपीएल 11 में बुधवार को कोलकाता में केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज इशान किशन ने कैरियर का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मात्र 17 गेंद में हैट्रिक छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया. हालांकि किशन केएल राहुल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये, लेकिन नारायण की बराबरी कर ली. इशान ने महज 21 गेंद में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली.
केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है. आईपीएल के मौजूदा सत्र में राहुल ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने नारायण का रिकॉर्ड (17 गेंद में अर्धशतक) को तोड़ा था. इशान किशन ने कुलदीप यादव के ओवर में लगातार चार छक्का जमाया.