19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांगुली ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा – सही समय पर राष्ट्रीय टीम में खेलने का मिलेगा मौका

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी जड़ने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन के खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए पंत […]

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी जड़ने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन के खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए पंत ने 63 गेंद में नाबाद 128 रन बनाये जो किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर है.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऋषभ सही समय पर भारतीय टीम में जगह बनायेगा. मुझे लगता है कि वह भविष्य है.’ आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिये चुनी गयी भारत की टी-20 टीम में अनदेखी के दो दिन बाद पंत ने यह पारी खेली.

गांगुली ने कहा, ‘पंत और ईशान किशन (21 गेंद में 52 रन बनाने वाले) जैसे खिलाड़ियों का समय आयेगा. ये युवा खिलाड़ी है, कोई जल्दबाजी नहीं है. समय के साथ ये ज्यादा मैच खेलेंगे और तब तक वे परिपक्व हो जायेंगे. आने वाले वर्षों में ये भारत के लिये खेलेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें