गांगुली ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा – सही समय पर राष्ट्रीय टीम में खेलने का मिलेगा मौका

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी जड़ने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन के खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए पंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:20 PM

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी जड़ने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन के खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा. पंत ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए पंत ने 63 गेंद में नाबाद 128 रन बनाये जो किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर है.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऋषभ सही समय पर भारतीय टीम में जगह बनायेगा. मुझे लगता है कि वह भविष्य है.’ आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिये चुनी गयी भारत की टी-20 टीम में अनदेखी के दो दिन बाद पंत ने यह पारी खेली.

गांगुली ने कहा, ‘पंत और ईशान किशन (21 गेंद में 52 रन बनाने वाले) जैसे खिलाड़ियों का समय आयेगा. ये युवा खिलाड़ी है, कोई जल्दबाजी नहीं है. समय के साथ ये ज्यादा मैच खेलेंगे और तब तक वे परिपक्व हो जायेंगे. आने वाले वर्षों में ये भारत के लिये खेलेंगे.’

Next Article

Exit mobile version