जयपुर : जोस बटलर (95*) की बेहतरीन पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आइपीएल के एक मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 176 रन बनाये. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. जोस बटलर को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 60 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 रन की नाबाद पारी खेली.
तीन हार के बाद जीत की राह पर लौटी राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गयी है. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स 14 अंकों के साथ अंक तालिक में दूसरे स्थान पर अभी भी बरकरार है.
इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (52), शेन वाटसन (39), कप्तान धौनी (33*) और सैम बिलिंग (27) की पारियों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाये. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 42 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं, स्पिनर ईश सोढ़ी ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
रैना ने जड़ा टी-20 का 45वां अर्द्धशतक
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गये इस मैच में रैना ने अपने टी-20 करियर का 45वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 35 गेंद पर 52 रन बनाये थे, तभी कर ईश सोढ़ी की गुगली को समझ नहीं सके और उसे उन्होंने हवा में लहरा दिया, जिसे स्टुअर्ट बिन्नी ने खूबसूरती से कैच में तब्दील किया. सुरेश रैना ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जमाया.