पति ने पत्नी को पीटा, तो बेटे ने बाप को टांगी से मार डाला

पति नशे में धुत होकर बवाल कर रहा था, टांगी के ऊपर गिर गया : पत्नी बाराचट्टी : बुमेर गांव में एक मजदूर की टांगी से वार कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान बुमेर गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय जलधारी भुईयां के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:02 AM

पति नशे में धुत होकर बवाल कर रहा था, टांगी के ऊपर गिर गया : पत्नी

बाराचट्टी : बुमेर गांव में एक मजदूर की टांगी से वार कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान बुमेर गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय जलधारी भुईयां के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जलधारी भुईयां व पत्नी बिफिया देवी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले जलधारी ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. मारपीट को लेकर जलधारी भुईयां का बेटा नाराज चल रहा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बेटे ने नाराजगी के कारण पिता की टांगी से वार कर हत्या दी है.
बिफिया देवी का कहना है कि पति नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. इस दौरान घर में रखी हुई टांगी के ऊपर वह गिर गये और उनकी मौत हो गयी. बाराचट्टी थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि हत्या की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मामला संदेहास्पद प्रतित होता है. अब तक किसी ने हत्या के मामले में लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version