लंदन : टेम्स नदी के नीचे बनेगी सुरंग, 10 साल बाद मंजूरी

लंदन के विवादास्पद सिल्वरलाइन सुरंग को 13 वर्षों के बाद बनाने की मंजूरी मिल गयी है. साल 2005 में ब्लैकवाल सुरंग से ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए इस सुरंग की योजना बनायी गयी थी, लेकिन इसे मंजूर नहीं मिली. साल 2008 में तत्कालीन मेयर बोरिस जॉन्सन ने एक बार फिर इस सुरंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 10:20 AM

लंदन के विवादास्पद सिल्वरलाइन सुरंग को 13 वर्षों के बाद बनाने की मंजूरी मिल गयी है. साल 2005 में ब्लैकवाल सुरंग से ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए इस सुरंग की योजना बनायी गयी थी, लेकिन इसे मंजूर नहीं मिली. साल 2008 में तत्कालीन मेयर बोरिस जॉन्सन ने एक बार फिर इस सुरंग को बनवाने के लिए फिर से प्रयास करना शुरू किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. अंतत: लंदन के वर्तमान मेयर सादिक खान ने इस सुरंग को बनवाने की मंजूरी प्राप्त की ली है. चार लेन वाला यह सुरंग उत्तरी ग्रीनवीच को टेम्स नदी के रॉयल डॉक से जोड़ेगी.

लंदन में सुरंग के पास भारतीय अरबपति सुभाष चंद्रा बना रहे ‘पीस थीम पार्क’

सिल्वरलाइन सुरंग के पास भारतीय अरबपति सुभाष चंद्रा 62 एकड़ जमीन पर 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘पीस थीम पार्क’ बना रहे हैं. पार्क में संग्रहालय और थियेटर, खुदरा दुकान, रेस्तरां, एक वनस्पति उद्यान और लग्जरी होटल होंगे.

ये भी जानें

-1,00,000 गाड़ियां गुजरेंगी प्रतिदिन

-2005 में रखा गया था प्रस्ताव

-13 साल लगे प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में

-1.44 किमी है सुरंग की लंबाई

-6,733 करोड़ रुपये होगी लागत

-2023 तक बन कर पूरा होने की उम्मीद

Next Article

Exit mobile version