इंडोनेशिया के चर्च पर हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत, कई घायल
जकार्ता: इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में चर्चों को निशाना बना कर किये गये हमलों में कम से कमनौ लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये हैं. पुलिस ने कहा कि इनमें से एक आत्मघाती हमला था. पुलिस ने आज बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले […]
जकार्ता: इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में चर्चों को निशाना बना कर किये गये हमलों में कम से कमनौ लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये हैं. पुलिस ने कहा कि इनमें से एक आत्मघाती हमला था. पुलिस ने आज बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में एक अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले का यह सबसे नया मामला है.
ईस्ट जावा के पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बरूंग मनगेरा ने बताया, ‘‘ तीन चर्चों पर तीन हमले किये गये. ‘ पुलिस ने बताया कि यह सभी विस्फोट दस मिनट के भीतर हुए जबकि पहला धमाका सुबह साढ़े सात बजे हुआ. पुलिस ने केवल सांता मारिया कैथोलिक चर्च परहुए हमले का ब्योरा दिया है. हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. मंगेरा ने बताया, ‘‘ हम घटनास्थल पर एक व्यक्ति की और अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हैं. दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं साथ ही कुछ नागरिक भी घायल हुए हैं.’ उन्होंने बताया, ‘‘ अस्पताल में 13 लोगों का इलाज किया जा रहा है. ‘