IPL 2018 : बटलर के अर्धशतक से रॉयल्स जीता, मुंबई की मुश्किलें बढ़ीं

राजस्थान 7 विकेटों से जीत पांचवें स्थान पर पहुंचा मुंबई : बेहतरीन फार्म में चल रहे जोस बटलर ने एक और बेजोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को रविवार को यहां मुंबई इंडियंस पर दो ओवर शेष रहते हुए सात विकेटों से आसान जीत दिलाकर उसके आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 7:45 PM

राजस्थान 7 विकेटों से जीत पांचवें स्थान पर पहुंचा

मुंबई : बेहतरीन फार्म में चल रहे जोस बटलर ने एक और बेजोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को रविवार को यहां मुंबई इंडियंस पर दो ओवर शेष रहते हुए सात विकेटों से आसान जीत दिलाकर उसके आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लगाये.

बटलर ने 53 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाये, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल हैं. उन्होंने लगातार पांचवीं बार 50 या इससे अधिक रन की पारी खेली और इस बीच कप्तान अजिंक्य रहाणे (36 गेंदों पर 37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. उन्होंने बाद में संजू सैमसन (14 गेंदों पर 26) के साथ केवल 28 गेंदों पर 61 रन जोड़े.

इससे राजस्थान ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की. राजस्थान की इस जीत में गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा, जिन्होंने मुंबई को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी टीम को अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 168 रन ही बनाने दिये.

Next Article

Exit mobile version