मुंबई : राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.
रहाणे की अगुवाई में रॉयल्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया. आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा , राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर 13 मई को हुए आईपीएल मैच में धीमी ओवरगति का दोषी पाया गया.
इसे भी पढ़ें…
IPL 2018 : बटलर के अर्धशतक से रॉयल्स जीता, मुंबई की मुश्किलें बढ़ीं
इसमें कहा गया , चूंकि इस सत्र में यह टीम का पहला अपराध था और आईपीएल की आचार संहिता के तहत रहाणे पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. रॉयल्स का सामना मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डंस पर होगा.